*अनेक जनपदों के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग
* राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉक्टर अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुआ ऑनलाइन अंतर्जनपदीय स्मार्ट योगा कैंप
बरेली। ए. डी. बेसिक, विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं बीइओ फरीदपुर तौसीफ अहमद के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला फरीदपुर बरेली में सात दिवसीय ऑनलाइन अंतर्जनपदीय स्मार्ट योगा कैंप का समापन हो गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार और राष्ट्रीय विद्या विभूति सम्मान से सम्मानित विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर अमित शर्मा की नवाचारी पहल से दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस आयोजन को अंजाम दिया गया था। डॉक्टर शर्मा ने बताया कि इस समय कैंप में अनेक जनपदों के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर
प्रतिभाग किया। डॉ. अमित ने बताया कि इस सात दिवसीय ऑनलाइन अंतर्जनपदीय योग कैंप में डायट प्रवक्ता, कुशल वक्ता, लेखिका, मंच संचालिका, डॉ. नीति माहौर, उत्तराखंड से प्रो. रीता पंत, यमुना नगर जगाधरी से अलका व सारिका शर्मा, मुज्जफ्फर नगर से बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न शिक्षिका अनु चौधरी, शाहजहांपुर से कंप्यूटर एक्सपर्ट एवं योगाचार्य डॉ. अरविंद शुक्ल, देश भर में पैड वूमेन के नाम से सुविख्यात कर्मठ शिक्षिका राखी गंगवार, योगाचार्य प्रतीक शर्मा, लोकमणि लाल पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर प्रज्ञा शर्मा, शुभ्रा शर्मा, वात्सल्या, वैष्णवी, सृजन, अभिमान, वंश राज उपाध्याय, अरविल, निधि, प्रज्ञन्य शर्मा का विशेष सहयोग रहा। ऑनलाइन कैंप में बरेली और अन्य जनपदों के विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया। सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी और प्रीति शर्मा का भी सहयोग रहा।