आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के रात्रि प्रवास कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू ने सदर विधान सभा के जहानागंज ब्लाक के अनेई ग्राम सभा में मंगलवार की रात्रि में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया। रात्रि विश्राम के उपरांत बुधवार की प्रातः गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर व प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण की झाड़ू लगाकर साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।श्री मिश्र ने चैपाल में उपस्थित ग्रामीणों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना, गरीब परिवारों तक पंहुच कायम करना व केन्द्र व प्रदेश सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये लोगों को इनके दायरे में लाकर लाभान्वित करना है। आज जानकारी के अभाव में गांव के दूर-दराज के लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी न होने से वे उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये है ऐसे में आज जरूरत है कि हमें लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दें। जिससे अधिक से अधिक पात्र इन योजनाओं कालाभ लें सकें।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़