Breaking News

प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में सात दिवसीय अन्तर्जनपदीय ऑनलाइन विंटर कैंप शुरू

*पहले दिन नव वर्ष पर ऑनलाइन ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में सुभाष प्रथम

*बरेली के राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉ अमित शर्मा की अनूठी व नवाचारी पहल

*कई जिलों के बच्चे सीखेंगे जीवन कौशल एवं अनेक कलाएं

*अनेक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एवं राज्य पुरस्कृत शिक्षक व अन्य ख्याति प्राप्त प्रशिक्षक देंगे प्रशिक्षण

*होंगी कला, क्राफ्ट, नृत्य, कंप्यूटर शिक्षा, वैदिक गणित, योग, व्यक्तित्व विकास, सम्भाषण कौशल विकास, फायरलेस कुकिंग, एवं संगीत की कक्षाएं

बरेली। बीएसए श्री विनय कुमार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर, श्री विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में सात दिवसीय अन्तर्जनपदीय ऑनलाइन विंटर कैंप का शुभारंभ हो गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि बच्चों को शीतावकाश में मनोरंजन के साथ-साथ जीवन कौशलों के विकास हेतु सात दिवसीय ऑनलाइन विंटर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बीएसए विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर, विकास कुमार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार शीत अवकाश में ऐसा आयोजन हो रहा है जिसमें अन्य जिलों से भी शिक्षक एवं बच्चे ऑनलाइन विंटर कैंप में प्रतिभाग कर रहे हैं। इससे पूर्व डॉ. अमित शर्मा गत वर्ष दस दिवसीय अन्तर्जनपदीय समर कैंप व सात दिवसीय अन्तर्जनपदीय योग कैंप भी आयोजित कर चुके हैं। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस विंटर कैंप में विभिन्न जनपदों के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक, राज्य अध्यापक पुरस्कृत शिक्षक एवं अन्य ख्याति प्राप्त शिक्षक-प्रशिक्षक प्रशिक्षण हेतु शामिल होंगे। बदायूँ , मेरठ, हरदोई, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, ग़ाज़ियाबाद, बुलंदशहर, लखनऊ, बनारस, लखिमपुर खीरी सहित अनेक जिलों के तथा यमुना नगर हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखंड के शिक्षकों द्वारा मनोरंजक तरीके से विभिन्न कौशलों का अभ्यास कराया जाएगा व बच्चे भी इस ऑनलाइन अन्तर्जनपदीय विंटर कैंप से जुड़ेंगे। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि शिक्षा अधिकारियों की प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से ही ऐसे नवाचारी कार्यक्रम आयोजित हो पाते हैं। सात दिन के इस विंटर कैंप में बच्चों को मनोरंजक, ज्ञानवर्धक एवं आवश्यक गतिविधियाँ करवायी जाएंगी साथ ही उनके जीवन कौशल विकास हेतु भी चर्चा होगी। पहले दिन नव वर्ष के शुभ अवसर पर ऑनलाइन ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें सुभाष प्रथम, सिमरन द्वितीय, वैष्णवी तृतीय व अभिमान चतुर्थ रहे। डॉ. शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में एक्सपर्ट्स के माध्यम से बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट,योगा,मेहंदी,रंगोली,संगीत,कुकिंग,कंप्यूटर,कठपुतली बनाना, वैदिक गणित एवं जीवन कौशल से सम्बंधित तकनीकियाँ ऑनलाइन सिखायी जायेंगी। सिखाई गई गतिविधियों के आधार पर बच्चों को अभ्यास हेतु वर्कशीट्स एवं अभ्यास कार्य भी दिए जाएंगे साथ ही साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा और ई-प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। उक्त विंटर कैंप के आयोजन से सभी छात्र छात्राएं एवं अभिभावक अत्याधिक उत्साहित हैं। कार्यक्रम से संबंधित सभी गतिविधियों की वीडियो विद्यालय के यूट्यूब व विद्यालय की वेबसाइट पर भी शेयर की जाएगी जिससे अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *