प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में धूमधाम से मनाया गया इंग्लिश लैंग्वेज डे व वर्ड बुक डे

‘इंग्लिश लैंग्वेज लैब’ की स्थापना, प्रधान अध्यापक ने दान कि 151 पुस्तकें, जर्नल व पत्रिकाएं

याद किये गये विलियम शेक्सपियर हुई अनेक प्रतियोगिताएं

इंग्लिश स्पीच, डिक्शनरी क्विक यूज़ प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फरीदपुर, बरेली। प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में इंग्लिश लैंग्वेज डे पर प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में इंग्लिश लैंग्वेज डे के अवसर पर इंग्लिश लैंग्वेज लैब की स्थापना की गयी व अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। इस अवसर पर विलियम शेक्सपियर के जीवन, साहित्य एवं कृतियों के बारे में भी बताया गया। राज्य पुरस्कृत शिक्षक एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अमित शर्मा ने बताया कि बीएसए विनय कुमार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में स्कूल चलो अभियान रैली का भी आयोजन किया गया व शिक्षकों द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे किया गया। इंग्लिश स्पीच प्रतियोगिता मे सिमरन प्रथम व प्रज्ञन्य द्वितीय रहे। डिक्शनरी क्विक यूज़ प्रतियोगिता में वंश राज प्रथम, तनु शर्मा द्वितीय तथा करन तृतीय रहे। इंग्लिश बुक रीडिंग प्रतियोगिता में अभिमान ने बाज़ी मारी। अंग्रेजी विषय के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य से निजी संसाधनों से इस इंग्लिश लैंग्वेज लैब को स्थापित किया गया है।प्रधान अध्यापक ने 151 पुस्तकें, जर्नल व पत्रिकाएं विद्यालय को दान दी। अंग्रेजी की जटिल विषय सामग्री, नियमों, अपवादों तथा अवधारणाओं को अंग्रेजी के वर्किंग मॉडल, टीएलएम और सरल एवं रोचक प्रयोगों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया है।
विद्यालय में ‘आंग्ल भाषा क्लब’ भी बनाया गया है। इंग्लिश लैंग्वेज लैब’ की स्थापना में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, शुभ्रा शर्मा, रमन शर्मा व हेमेंद्र सिंह के साथ-साथ विद्यार्थी अमन, सिमरन, वैष्णवी, प्रज्ञन्य, सृजन, अंशु, अंजु, परमजीत, अनिकेत, मीनाक्षी, नेमिका, तनु व शौर्य का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *