मुख्य अतिथि डीआई उर्दू प्रमोद कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रज्ञा शर्मा ने मेधावियों को किया पुरस्कृत
प्रोफेसर एन एल शर्मा सर स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र मटिया नगला मंडल का सबसे बेहतरीन केंद्र: प्रमोद सिंह
फेयरवेल पार्टी में विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
बरेली। विकास क्षेत्र फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में कक्षा पांच के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह धूम धाम से आयोजित किया गया। इस आयोजन में प्रदेश के अनेकों जिलों में बीईओ रह चुके और वर्तमान में डीआई उर्दू, प्रमोद कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रज्ञा शर्मा रहीं। प्रमोद कुमार सिंह और प्रज्ञा शर्मा ने विद्यालय के मेधावियों को ट्रॉफी, स्टेशनरी किट आदि देकर पुरस्कृत किया। बच्चों की शैक्षिक लब्धियां, विद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक परिवेश एवं अनुशासन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अतिथियों ने विद्यार्थियों को स्वयं की ओर से भी आकर्षक उपहार दिए। मुख्य अतिथि प्रमोद सिंह ने प्रोफेसर एन एल शर्मा सर स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्थाएं, विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं प्रस्तुतियां देखकर आश्चर्य चकित रह गए। केंद्र व्यवस्थापक डॉ अमित शर्मा एवं केंद्र संचालिका प्रीति की भी बहुत प्रशंसा करते हुए मटिया नगला के इस आंगनबाड़ी केंद को मंडल का सबसे बेहतरीन केंद्र बताया।
दीक्षांत समारोह के अंतर्गत ही आयोजित फेयरवेल पार्टी में विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। प्रज्ञन्य शर्मा तथा मेघा उपाध्याय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, सोनाली ने नृत्य तथा शौर्य, अभिमान, प्रज्ञन्य, वंश, रुद्राक्षी आदि ने नाटक का मंचन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक, राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा पांच के प्रज्ञन्य शर्मा और मेघा उपाध्याय ने किया। सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, शिक्षा मित्र विमलेश्वरी देवी, और आँगन बाड़ी प्रीति के साथ ही रूपवती, धन देवी और सोमवती का विशेष सहयोग रहा।