*चलाया गया मतदाता हस्ताक्षर अभियान
*ऑनलाइन कविता में वैष्णवी शर्मा व स्पीच प्रतियोगिता में मीनाक्षी ने बाज़ी मारी
*ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता में सिमरन प्रथम
*निबंध लेखन प्रतियोगिता में अमन अव्वल
बरेली- प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला, विकास क्षेत्र फरीदपुर में बीएसए विनय कुमार के निर्देशन में मतदाता जगरूकता अभियान चलाया गया। विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि मतदाता जगरूकता अभियान के तहत मतदाता हस्ताक्षर अभियान के साथ साथ अनेक कार्यक्रम एवंं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान हेतु प्रेरित किया गया, मतदान की शपथ दिलाई गयी एवं उनके हस्ताक्षर कराये गये। विद्यालय के पूर्व छात्र हरजीत, अनमोल, अमन व मोहित ने हस्ताक्षर अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। ऑनलाइन स्पीच प्रतियोगिता में कक्षा पांच की मीनाक्षी ने बाज़ी मारी, वहीँ ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा पांच की सिमरन, कविता में वैष्णवी शर्मा व निबंध लेखन प्रतियोगिता में अमन अव्वल रहे। लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी व हेमेंद्र सिंह का भी सहयोग रहा। बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी मतदाता जगरुकता का कार्य किया गया।