मुख्य अतिथि, ज़िला पंचायत सदस्य, सुधीर यादव के हाथों पुरस्कृत हो खिल उठे बच्चों के चेहरे
बच्चों ने लगाया द्वितीय किड्स ट्रेड फेयर, हुई जमकर बिक्री
बरेली। बी.एस.ए. बरेली संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में धूमधाम से दशम वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि, ज़िला पंचायत सदस्य, सुधीर यादव और विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान ममता देवी और शुभ्रा शर्मा रहीं। कार्यक्रम के आयोजक, राज्य पुरस्कृत शिक्षक व राज्य आईसीटी पुरस्कृत शिक्षक डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने पुरस्कृत किया। साथ ही बच्चों ने द्वितीय किड्स ट्रेड फेयर भी लगाया जिसमें बच्चों ने चाय, कॉफी, ब्रेड पकोड़े, सैंडविच, बर्गर, चाउमिन, मैक्रोनी, फ्रूट चाट, आदि के कई स्टॉल लगाए और समान की जमकर बिक्री हुई। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं अंजू, अंशु, नैना, पूनम, दीक्षा, और अपराजिता द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया और मनमोहक स्वागत गीत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। निपुण छात्र प्रज्ञन्य शर्मा द्वारा वेलकम स्पीच प्रस्तुत की गई। स्कूल से अतिथियों का परिचय निपुण छात्र वंश राज ने अंग्रेजी में मनमोहक अंदाज में कराया। निपुण छात्राएं मेघा, खुशबू, सत्यप्रकाश, शौर्य प्रताप, सेठपाल आदि ने भी सुंदर प्रस्तुतियां दीं। सहायक अध्यापक लोचन सिंह ने डीबीटी तथा निपुण भारत मिशन, राहुल जैन ने ऑपरेशन काया कल्प और शारदा कार्यक्रम, विमलेश्वरी देवी ने विद्यालय प्रबंध समिति और दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के विषय में सविस्तार बताया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रीति शर्मा ने प्री प्राइमरी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि सुधीर यादव ने प्रेरक वचनों से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया, ग्रामवासियों को बच्चो और विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा पर बल देते हुए बालिकाओं को जरूर शिक्षित करने की अपील की।विद्यार्थियों का प्रदर्शन देख मुख्य अतिथि ने अत्याधिक प्रसन्नता व्यक्त की और इस हेतु प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा और समस्त विद्यालय स्टाफ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन कक्षा चार के निपुण छात्र अभिमान उपाध्याय और वैष्णवी शर्मा ने किया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी प्रीती शर्मा, शुभ्रा शर्मा, रिसर्च स्कॉलर अचेंद्र यादव, गुड्डू यादव एवं पूर्व विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।