फरीदपुर, बरेली। प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कक्षा दो की छात्रा अंशु यादव ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अमित शर्मा ने बताया कि इस पुस्तक मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पुस्तकों के प्रति आकर्षण व पढ़ने एवं स्वाध्याय की आदत विकसित करना है। इस दौरान हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी पठन प्रतियोगिताएं भी करायी गयी। अंग्रेजी पठन प्रतियोगिता में कक्षा दो के प्रज्ञन्य शर्मा, संस्कृत पठन सिमरन और हिंदी पठन मे कक्षा दो की मेघा ने बाजी मारी। बही सृजन, अंजु, अंशु, अमन, वंश राज, अभि, परमजीत, शौर्य, विमलेश व खुशबू ने भी सारानीय कार्य किया। विद्यालय के लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, ममता देवी, गुड्डू व हेमेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा। डॉ. अमित शर्मा ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और प्रमाण-पत्र प्रदान किये।।
बरेली से कपिल यादव
