प्राथमिक विद्यालयों में पठन कौशल विकास तथा स्वच्छता कार्यक्रम के विषय पर आयोजित की गई परिचर्चा

वाराणसी-होटल रीजेंसी में प्राथमिक विद्यालयों में पठन कौशल विकास तथा स्वच्छता कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर परिचर्चा आयोजित की गई इस परिचर्चा में जिले के जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, रूम टू रीड की कार्यक्रम निर्देशक पूजा त्रिशाल एवं एड्रा इंडिया डिटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया के संजय सिंह ने प्रतिभाग किया । इस कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा काशी जो कि अभी तक उच्च शिक्षा के केंद्र रूप में जानी जाती थी। आज रूम टू रीड के सहयोग से नन्हे बच्चों में पठन कौशल विकसित कर उनकी विद्यालय में लाइब्रेरी की स्थापना कर बच्चों को विद्यालय में जो माहौल दिया है यह वजह है कि आज काशी प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में भी केंद्र के रूप में उभर रही है, साथ ही बच्चों में स्वच्छता के प्रति व्यवहार में आए बदलाव को देखकर जिलाधिकारी प्रसन्न दिखे उन्होंने कहा कुछ साल पहले तक बच्चों और शिक्षकों की स्वच्छता के प्रति ज्ञान में अंतर ज्यादा था। लेकिन एड्रा इंडिया डिटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया के सहयोग से आज बच्चों में खाने से पहले हाथ धोने की आदत आ रही है । जो स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत बनाने की तरह एक मजबूत कदम है वही एड्रा इंडिया डिटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया के राज्य परियोजना समन्वयक संजय सिंह ने कहा कि संस्था 16 सितंबर 2019 से स्वच्छता रीडिंग कैंपेन का आयोजन कर रही है। जिसके अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश श्रीवास्तव ,संजय श्रीवास्तव, शबाना ,वसीम, रवीश द्विवेदी ,कमलेश तिवारी, विमलेश कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *