बरेली। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि वृहद स्तर पर पौधारोपण के कार्य मे जन सहभागिता लेने पर जोर दिया। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता को अधिक बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि 21 जून को योग दिवस के आयोजन मे भी जन सहभागिता के साथ साथ जागरूकता अभियान पर अधिक जोर देने की आवश्यकता है। बुधवार को मंडलायुक्त कमिश्नरी सभागार मे वृक्षारोपण, पर्यावरण, योग संचारी रोगों की रोकथाम आदि से सम्बंधित मंडलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। मंडलायुक्त ने मंडल मे वृक्षारोपण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि वन विभाग सहित सभी विभागों के लिए पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। उसे पूरा करना होगा। मंडलायुक्त ने कहा कि निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहजन के पौधे लगाए जाने के कार्य में इस वर्षा ऋतु में तेजी लाई जाए। मंडलायुक्त ने आगामी 21 जून को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय अष्टम योग दिवस एवं 14 से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह से सम्बंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला स्तर पर इसके आयोजन में जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर उन्हें आमंत्रित किया जाए तथा योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि बरेली मंडल में कुल 22 लाख लोग योग सप्ताह एवं योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रमों मे शामिल होंगे। बरेली में 8, बदायूं में 6, शाहजहांपुर में 5 एवं पीलीभीत में 3 लाख लोग योग के उक्त कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंडलायुक्त ने संचारी रोग एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा में कहा कि वर्षा से पूर्व ही संचारी रोगों के फैलाव को रोकने के समुचित प्रबंध कर लिए जाएं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए निर्धारित मानक की प्लास्टिक के अतिरिक्त अन्य प्रकार की प्लास्टिक के उपयोग को रोके जाने पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यों का नियमित अनुश्रवण किया जाए तथा प्रगति से अवगत कराया जाए।।
बरेली से कपिल यादव