प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बरेली प्रशासन अलर्ट, शांति भंग करने वालों पर लगेगी रासुका

बरेली। अयोध्या मे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बरेली मे रविवार को कई समारोह आयोजित किये गये। शाम के समय राम गंगा तट पर भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस बीच इन सभी आयोजनों को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। बरेली में सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा बल जगह-जगह तैनात कर दिए गए है। शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी। ड्रोन कैमरा, डॉग स्क्वाड और खुफिया तंत्र सक्रिय है। सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। प्रशासन ने कहा है कि लोग शांति व्यवस्था बना रखे अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन जरूरत होने पर रासुका लगाने से हिचकेगा नही। जिला प्रशासन का पूरा अमला हर संवेदनशील स्थल पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन अपने स्तर से कानून व्यवस्था को बेहतर बनाये हुए है। जिला प्रशासन हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। बरेली अब कर्फ्यू वाला शहर नही है यहां अमन पसंद लोगों की संख्या ज्यादा है। जनता विकास चाहती है। भड़काऊ बयान देने या सामग्री पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। वही अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई होगी। जिसमे रासुका लगाने में प्रशासन पीछे नही रहेगा। रविवार की सुबह से बरेली जंक्शन स्टेशन, सिटी स्टेशन पर लगातार चेकिंग का अभियान जारी है। ट्रेनों मे भी लगातार चेकिंग की जा रही है। जीआरपी और आफ की संयुक्त कार्रवाई स्टेशन पर चल रही है। हर सवारी के आने-जाने पर पुलिस की सख्त निगाह है। सोमवार को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान बरेली मे भी पुलिस अलर्ट पर है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि शहर के साथ ही देहात के थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। रविवार को सभी थानों मे आयोजकों के साथ अफसरों की बैठक की गई है। सोशल मीडिया को लेकर भी दिशा-नर्दिेश जारी किए गए है। जिससे अव्यवस्था न हो। सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। भड़काऊ बयान देने या सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। गणतंत्र दिवस को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *