बरेली। प्राइवेट अस्पताल लूट का अड्डा बन गये है। आंवला से सपा सांसद नीरज मौर्य के बयान पर हंगामा मच गया है। आईएमए के अध्यक्ष डा. आरके सिंह समेत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने उनके बयान की निंदा की। कहा कि ये डाक्टरों के समर्पण और स्वाभिमान का अपमान है। उन्होंने कहा कि सपा सांसद अपने बयान को लेकर माफी मांगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आंवला संसदीय सीट से सांसद नीरज मौर्य के उस बयान की कड़ी निंदा करता है जिसमें उन्होंने कहा कि बरेली में प्राइवेट अस्पताल लूट का अड्डा बने हुए है। यह बयान न केवल भ्रामक है, बल्कि बरेली के सम्मानित चिकित्सा समुदाय की छवि को धूमिल करने का एक अनुचित प्रयास भी है। आईएमए ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सांसद के गैर-जिम्मेदाराना बयान को डॉक्टरों और स्वास्थ्य संस्थानों का अपमान बताया है। कहा कि हम दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं। सांसद आंवला से मांग करते हैं कि वे अपने इस बयान का तत्काल खंडन करें। बरेली के चिकित्सा समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। आईएमए बरेली सदैव चिकित्सा जगत की गरिमा और चिकित्सकों के सम्मान की रक्षा के लिए तत्पर है और रहेगा। वही सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि डॉक्टर भगवान का स्वरूप होते हैं, लेकिन कुछ डॉक्टरों ने इसे कमाई का जरिया बना लिया है। लोग काफी उम्मीदें लेकर आते है लेकिन उनसे अधिक पैसे वसूले जाते हैं। इसिलए लोगों का डॉक्टरों से भरोसा उठता जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव