बरेली। सपा के नेता सोमवार को डीएम से मिले। उन्होंने तीन महीने की फीस माफ करने की मांग की। इसके अलावा भी कई मांगें डीएम के सामने रखीं। पार्टी के पूर्व विधायक अताउर रहमान तथा पार्टी जिला अध्यक्ष अगम मौर्या की अगुवाई में पार्टी का शिष्ट मंडल सोमवार को जिलाधिकारी से मिला और कॉलेजों की तीन माह की फीस माफ करने समेत अन्य बिंदुओं का एक मांग पत्र सौंपा। इस दौरान सपा शिष्ट मंडल की जनहित के कई अहम मुद्दों पर जिलाधिकारी से बात भी हुई। इस दौरान अताउर्रहमान ने कहा कोरोना के कारण उत्पन्न हुए संकट से हर व्यक्ति प्रभावित हुआ है लोग बमुश्किल अपना घर चला पा रहे हैं। लोगों के सामने आजीविका का संकट खड़ा है। ऐसे में कॉलेजों द्वारा फीस के लिए अभिभावकों पर दवाब बनाया जा रहा है, जो अनुचित है। इसीलिए आप मानवीय आधार पर समस्त कॉलेजों की तीन माह की फीस माफ़ करने का आदेश दें। जिससे अवाम को कुछ राहत मिल सके। साथ ही उन्होनें कॉलेजों की दाखिला फीस को भी माफ़ करने की अपील की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अगम मौर्या ने कहा कि कुछ शिक्षण संस्थानों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। जिनके नोट्स बनाने और अन्य कार्य को पूर्ण करने के लिए काँपी तथा अन्य स्टेशनरी की आवश्यकता पड़ रही है। इसको देखते हुए स्टेशनरी की दुकानों को लॉकडाउन में कुछ छूट देने पर भी विचार किया जाना चाहिए। इसके साथ उन्होनें कहा कि संज्ञान में आया है कि कुछ सीबीएसई और आईसीएसई कॉलेज फीस जमा ना होने के कारण परीक्षा फल रोके हुए हैं जो कि अनुचित है। इस दौरान जिलाधिकारी ने आश्वसन देते हुए कहा कि जनहित के लिये सभी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। इसी दौरान उन्होंने डीआईओएस से फोन पर बात कर इस संबंध में बातचीत भी की। अताउर्रहमान ने ज़िला अधिकारी को प्रशासन की उम्दा कार्यशैली के कारण बरेली को कोरोना मुक्त होने की बधाई भी दी। इस दौरान शिष्ट मंडल में पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, जिला महासचिव सतेन्द्र यादव, पूर्व महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा और हैदर अली प्रमुख रुप से मौजूद रहे।।
– बरेली से कपिल यादव