प्राइवेट विद्यालयों से बेहतर है सरकारी विद्यालयों की शिक्षा : अर्चना कुमारी

वैशाली/बिहार- महुआ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत हुसेनीपुर उत्तरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अष्टम वर्ग के विद्यार्थियों की विदाई सह विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र वितरण समारोह के अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राइवेट शिक्षण संस्थान से बेहतर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों का प्रदर्शन रहा है। प्राइवेट स्कूलों में सिर्फ चमक दमक दिखाई देती है, जबकि हमारे एक से बढ़कर एक शिक्षक कार्य कर रहे हैं। अर्चना कुमारी ने विद्यालय प्रबंधन के लिए प्रधानाध्यापको एवं सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया और कहा कि इसी प्रकार का प्रबंधन तथा गतिविधियों का आयोजन चलता रहा तो ,हमारा सरकारी विद्यालय के तरफ से भी लोगों की नकारात्मक सोच हटकर सकारात्मक सोच में बदल जाएगी । शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है वे अपने कर्तव्य का निर्वहन करें । इस मौके पर पंचायत के मुखिया विजय कुमार उर्फ मिंटू राय ने पूर्वर्ती शिक्षकों को याद करते हुए कहा कि व्यवस्था के अभाव में भी जो शिक्षा व्यवस्था पूर्व के शिक्षकों द्वारा किया जाता था , आज सभी संसाधन उपलब्ध होने के बाद भी लोगों को सरकारी विद्यालय के प्रति सोच अच्छी नहीं है ।विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों की जिम्मेवारी बनती है, कि वह अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहे ,निश्चित ही शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन होगी ।इस मौके पर यूगल सिंह उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पंडित ने अभिभावकों को जिम्मेदारी के प्रति आगाह किया। विद्यार्थियों ,शिक्षक शिक्षा के प्रति जागरूक हो जाएंगे ,शिक्षा व्यवस्था में चार चांद लग जाएगी। समारोह में कक्षा अष्टम में सफल सभी विद्यार्थियों को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने प्रदान किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय समन्वयक सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहांगीरपुर सलखन्नी दक्षिणी के प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध कुमार सिंह , जबकि संचालन उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसेनीपुर उतरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने की। इस मौके पर शिक्षक उपेंद्र दास, सुरेंद्र कुमार राय, बबीता कुमारी, कंचन गुप्ता ,भूषण सिंह, अनुराधा कुमारी, नीलू कुमारी, देवेंद्र प्रसाद सिंह ,हरीशचंद्र पासवान ,आनंद मोहन, राम बाबू पासवान, मनीष कुमार, हरेंद्र कुमार सिंह, रवि रंजन कुमार, अशोक पासवान ,पूर्व बीआरपी सलाउद्दीन के अलावे जहांगीरपुर सलखननी पंचायत के पूर्व मुखिया महेश सिंह एवं मुखिया प्रतिनिधि पारस मणि उपस्थित थे।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *