सकरन (सीतापुर)- सकरन थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक प्रइवेट बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर शव को पीएम हेतु जिलामुख्यालय भेज दिया है
जानकारी के अनुसार लहरपुर थाना क्षेत्र के मतुआ गांव निवासी सोमिल( 22) पुत्र रजनू मिश्र जो रेउसा थाना क्षेत्र के खुरूलिया गांव मे प्राइवेट क्लीनिक चलाता था शनिवार की सुबह करीब 8 बजे अपनी मोटरसाइकिल Up34am6952 से घर से क्लीनिक के लिये निकला था सकरन थाना क्षेत्र के चौका बैरियर के पास रोड के किनारे मोटरसाइकिल खडी करके मोबाइल से बात कर रहा था इतने में तम्बौर से आ रही प्राइवेट बस नम्बर Up42c6950 ने टक्कर मार दी जिससे सोमिल की मौके पर ही मौत हो गयी बस ड्राइवर लहरपुर थाना क्षेत्र के लालपुर बाजार में बस छोडकर मौके से भाग गया सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर उसे पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
– सीतापुर से सुशील पांडे की रिपोर्ट
प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
