बरेली। गुरुवार को समाजवादी छात्र सभा ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। अधिकारियों के नहीं मिलने पर छात्र कुलपति दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्र उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जबरदस्त नारेबाजी की गई। छात्रों ने प्राइवेट परीक्षा फॉर्म फिर से शुरू करने की मांग उठाई। कहा कि गांव-देहात के छात्रों के लिए प्राइवेट फॉर्म पढ़ाई जारी रखने का एक बढ़िया जरिया है। इसके अतिरिक्त जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वह भी प्राइवेट फार्म से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। छात्र सभा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर तानाशाही का आरोप लगाया। कहा कि छात्र हित से जुड़े किसी भी मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन मानवीयता के आधार पर फैसला नहीं लेता है। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कहा कि लाखों छात्र छात्राए प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भरकर अपनी पढ़ाई जारी रख पाते थे, लेकिन फॉर्म बंद होने के कारण उन छात्र छात्राओं का बड़ा नुकसान हुआ है। समाजवादी छात्र सभा रवि पंडित ने कहा कि विश्वविद्यालय को छात्रहितों का ध्यान रखते हुए पुनः प्राइवेट परीक्षा फॉर्म प्रारम्भ करने चाहिए। अन्यथा विश्वविद्यालय प्रशासन उग्र आंदोलन को तैयार रहे। इस दौरान अर्पित उपाध्याय, नदीम खां, मृदुल कान्त तिवारी, महानगर महासचिव अमन यादव, अभिषेक राय, अनिकेत यादव, सुमित यादव, नदीम, जुनैद, तहसीन, कमल मिश्रा, शशांक पाठक, दुर्विजय प्रताप सिंह, अभय मौर्य, विमल गुप्ता, दीपक अग्निहोत्री, वशिष्ठ चौबे, सौरभ गुर्जर, समीर वर्मा, इप्रीत बग्गा, आकाश यादव आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव