Breaking News

प्राइमरी स्कूल के बच्चों को दिए बैग, खिले चेहरे

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। निपुण भारत कार्यक्रम और नई शिक्षा नीति को प्रभावी बनाने के लिए बीपीसीएल के सामाजिक निगमन उत्तरदायित्व के अंतर्गत IIT- कानपुर और यूनिसेड के विशेष शैक्षिक डेस्क के साथ स्कूल बैग का वितरण किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना व पूर्व सभासद धीरेंद्र सिंह, सौरभ पाठक, कुलवीर सिंह ने प्राथमिक विद्यालय चिटौली, सिरसा जागीर, मनकरी, उनासी, पट्टी, सत्तुइया खास, पटवइया, रसूला चौधरी, खिरका, जगतपुर, भिटौरा व औंध मे बच्चों को बैग वितरण किये। बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बैग वितरण कार्यक्रम मे गांव के प्रधान व शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *