प्राइमरी व जूनियर स्कूलाे के छात्राे काे,निंःशुल्क बैग व ड्रेस किऐ वितरण

पीलीभीत – पीलीभीत तहसील कलीनगर क्षेत्र के खासपुर के प्राइमरी व जूनियर स्कूलाे के बच्चाे काे नि:शुल्क बैंग व ड्रेस वितरण किया गया।
खासपुर गांव के ग्राम प्रधान मुन्नलाल व एवीआरसी सुखराम काेली द्वारा यह समाराेह पूर्वक किया गया प्राइमरी व जूनियर कक्षा के बच्चे व उनकाे शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक मे काफी उत्सुकता दिखी , जिससे बच्चाे मे पढ़ाई काे लेकर असुविधा की कमी नही दिखेगी।
वितरण के दाैरान मौके पर सुखराम ने सभी ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आपके गाँव मे प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल की तर्ज पर सरकारी मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल खुला है इस स्कूल में प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर ही सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
स्कूल के प्रिंसिपल नरेन्द्र सिंह ने स्कूल को इंग्लिश मीडियम में होने के बाद उनके द्वारा किये गए कार्य पर प्रकाश डाला और उन्होंने यह भी बताया कि हमारे इस मॉडल स्कूल में कई प्राइवेट स्कूल के बच्चे वहां से अपना नाम कटवा कर यहां आ रहे हैं।
इस मौके पर जूनियर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शकुंतला देवी,श्रीकृष्ण(स0अ0),अंजू(स0अ0), विजेंद्र सिंह,सोनम,मोहित कुमार(स0अ0), विन्द्रा देवी,मिथलेश कुमारी,भगवानदास, संजयकुमार,रामसिंह आदि मौजूद थे। आैर शिक्षार्थीयाे का पढ़ाई काे लेकर के उनका मनाेवल बढाया।

ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *