बरेली। माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के 58वें प्रांतीय सम्मेलन के अंतिम दिन संजय कम्युनिटी हॉल में पदाधिकारियों ने शिक्षकों की मांगों पर चर्चा कर सरकार के सामने उन्हें मजबूती से उठाने का एलान किया। इस मौके पर बरेली और मुरादाबाद के सेवानिवृत्ति शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बरेली-मुरादाबाद एमएलसी (स्नातक) जयपाल सिंह व्यस्त और विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान सभा परिषद आगरा क्षेत्र के आकाश अग्रवाल ने की। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि यदि शिक्षकों को अच्छा वेतन मिल रहा है तो यह पुराने संघर्षों का ही नतीजा है, लेकिन अब संघर्ष की स्थिति से शिक्षक बच रहे है इसलिए सभी शिक्षकों को आगे आकर पुरानी पेंशन, नई भर्ती, पदोन्नति, चिकित्सा, बीमा आदि मुद्दों को उठाना होगा, अगर मांगों पर सुनवाई नही हुई तो सड़कों पर प्रदर्शन होगा। मुख्य अतिथि ने कहा वह हमेशा ही शिक्षकों के समर्थन मे सदन तक मजबूती से खड़े हैं। विशिष्ट अतिथि ने बताया कि सदन मे शिक्षकों के हित मे पूछे सवालों को प्रमुखता से उठाया गया है, आगे भी उठाया जाएगा। चंदेल गुट के मुखिया व विधान परिषद सदस्य राजबहादुर सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में करीब 4512 स्कूलों मे लगभग 30 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं। कई शिक्षक पदोन्नति का इंतजार करते ही रिटायर हो रहे है। ऐसे मे जरूरी है शिक्षक संघर्ष करें, आगे आएं। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की अध्यापिका मंजू रानी सिंह ने मोहे श्याम रंग भा गयो गीत पर प्रस्तुति दी। जितेंद्र वाष्र्णेय ने गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह, प्रदेश महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी, महेश चंद्र शर्मा, डॉ. सुरेश रस्तोगी, जितेन्द्र वाष्णेय, श्याम नारायण शर्मा, अजय गुप्ता, प्रदीप पटेल, प्रकल तिवारी, डोरेलाल गंगवार, मनोज कुमार, ओमपाल आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव