आजमगढ़- मार्टीनगंज तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 1 सितंबर से प्रसूता महिलाओं को मिलने वाला पोषाहार बंद हो गया था जिसकी खबर आपके अंतिम विकल्प में प्रमुखता से प्रकाशित किया जिस के खबर असर से पोषाहार बनना शुरू हुआ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने दूध पिलाकर इसकी शुरुआत की ।
तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा संचालित योजना जननीसुरक्षा योजना के तहत स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाली प्रसूता महिलाओं को बच्चों के जन्म उपरांत पौष्टिक आहार के तहत उनको नाश्ता एवं भोजन देने का प्रावधान है जो 1 सितंबर से बंद हो गया था जिसकी खबर अंतिम विकल्प ने चलाया प्रसूता महिलाओं को नहीं मिल रहा है पोषाहार के साथ किया गया जिसका 15 सितंबर से पुनः प्रसूता महिलाओं को पोषाहार मिलना शुरू हुआ इसका शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गौरव मिश्रा एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार अस्थाना द्वारा दूध पिला कर लाभार्थी को प्रारंभ किया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गौरव मिश्रा का कहना था कि टेंडर खत्म होने के कारण पोषाहार मिलना बंद हो गया था पुनः टेंडर हो गया है लेकिन तब तक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा स्वत: ही लाभार्थियों को पोषाहार देने की व्यवस्था की गई है जब तक टेंडर प्राप्त करनेवाले NGO द्वारा अभी पोषाहार देना शुरू नहीं किया जाता तब तक स्वास्थ्य केन्द्र के द्वारा होता व्यवस्था की जाएगी ताकि लाभार्थियों को पोषाहार पौष्टिक आहार के रूप में मिल सके इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार अस्थाना स्टाफ नर्स महिमा राय संतोष उपाध्याय अनीता चौरसिया अनुज कुमार विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़