प्रसपा छात्र सभा ने यूजीसी की गाइडलाइन की प्रतियां जलाकर परीक्षा का किया विरोध

बरेली। यूजीसी की ओर से परीक्षा कराने का फरमान जारी होने के बाद से प्रसपा छात्र सभा ने विरोध तेज कर दिया है। शुक्रवार को प्रसपा छात्र सभा ने यूजीसी की गाइडलाइन की प्रतियां जलाकर परीक्षा का विरोध दर्ज कराया। प्रगतिशील समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राशिद मेवाती केंद्र सरकार की ओर से अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा कराना दुर्भाग्यपूर्ण है। कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे समय में परीक्षा कराना छात्र छात्राओं के साथ खिलवाड़ करना होगा। जब आईआईटी मुंबई अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को पास कर सकता है तो राज्य विश्वविद्यालय क्यों नहीं। परीक्षाओं के समय लगभग शहर का 50 प्रतिशत एरिया हॉट स्पॉट है। उन हॉट स्पॉट एरिया से आने वाले छात्र-छात्राओं को कैसे परीक्षा कराई जाएगी और उन छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होगी। प्रसपा ने यूजीसी के निर्देशों की प्रतियां जलाकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया है। अगर यूजीसी ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो प्रगतिशील समाजवादी छात्र सभा सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगी। इस मौके पर संजय मेवाती, रूद्र शर्मा, जतिन कुमार, हिमांशु आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *