बरेली। प्रशिक्षु आईपीएस मैविस टाक ने बरेली मे अपना जनपदीय व्यवहारिक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इस अवसर पर रविवार को थाना परिसर मे पत्रकार, व्यापारी व पुलिसकर्मियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी। एडवोकेट व पत्रकार इमरान अंसारी ने ट्रेनी आईपीएस मेविस टॉक को वीर अब्दुल हमीद स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन मे ट्रेनी आईपीएस ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह जनपद उनके लिए सीखने का एक बेहतरीन अवसर रहा। उन्होंने जिले के अधिकारियों और सहयोगी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया। थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी एसएसआई विश्वदेव सिंह चौकी प्रभारी अनूप सिंह ने ट्रेनी आईपीएस के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान सौरभ पाठक, सरफराज अंसारी, एडवोकेट इमरान अंसारी, सुरेश कुमार, सरदार अजहरी, फईम बबलू, असद अंसारी, शाकिर खांन, मयंक गंगवार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव