प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन हुआ शरू:2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को कांग्रेस ने किया तेज

‌‌ बरेली- जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव /मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान ने बताया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रशिक्षण से पराक्रम का चौथा चरण प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन 8 नवंबर से शुरू हो गया है इसी कड़ी में आज फरीदपुर विधानसभा का प्रशिक्षण शिविर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में रैड रोज बरात घर निकट पूर्व विधायक विजयपाल सिंह के कार्यालय के पास फरीदपुर में सुबह 10 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोहनलाल शर्मा और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम शुरुआत करी ।
प्रशिक्षण से पराक्रम, परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प इसी नारे के साथ प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षों ,न्याय पंचायत अध्यक्षों, ग्राम अध्यक्षों और उनकी कमेटी के पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी की ओर से भेजे गए प्रशिक्षकों ने बूथ मैनेजमेंट से लेकर सोशल मीडिया और संगठन की मजबूती , कांग्रेश के वरिष्ठ नेताओं पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में विस्तार से बताया प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण शिविर में लगभग 300 से अधिक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम को 5 बजे समाप्त हुआ प्रथम सत्र दोपहर 2 बजे तक चला और उसके बाद भोजन हुआ और फिर दोपहर 3 बजे से दूसरा सत्र शुरू हुआ कार्यकर्ताओं को अलग-अलग विषयों पर विस्तार से समझाया गया और अलग-अलग प्रशिक्षकों ने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी ।
◆ 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को कांग्रेस ने किया तेज
◆ कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस जनों ने 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाने का लिया संकल्प

◆ प्रशिक्षित कांग्रेस जन करेंगे संगठन का विस्तार और जनता के बीच जाकर गैर कांग्रेसी सरकारों की कमियों को बताकर कांग्रेस के पक्ष में मांगेंगे समर्थन ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश मुख्यालय से आये प्रशिक्षकों ने बहुत बारीकी से विभिन्न विषयों पर कांग्रेस पदाधिकारियों/नेताओं को जानकारी दी और कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा 2022 की विधानसभा तैयारियों को लेकर जानकारी दी,

BJP और RSS के जनविरोधी चेहरे को मध्य प्रदेश से आए प्रशिक्षक गिरीश गर्ग ने विस्तार से बताते हुए बताया RSS और बीजेपी शुरुआत से ही जनभावना के विरोध में रही हैं, जब पूरा भारत अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ रहा था, तब RSS और उनके नेता आजादी का विरोध कर रहे थे और अंग्रेजों के साथ खड़े होकर आजादी के आंदोलन को कमजोर कर रहे थे*, वैसे ही आज BJP सरकार RSS के एजेंडे पर चलकर जनविरोधी नीतियां थोपकर, नोटबन्दी, GST और मंहगाई बढ़ाकर लोगों को कमजोर और उनके अधिकारों को समाप्त कर अपने तानाशाही की सोच को देश पर थोपना चाहती है, RSS और बीजेपी का यह काला सच जनता के बीच मे ले जायँ और चर्चा कर RSS और BJP को एक्सपोज करें ।
अलीगढ़ से आए प्रशिक्षक सैयद माजिन हुसैन ने कांग्रेस के इतिहास और कांग्रेस विचार धारा को विस्तार से बताते हुए बताया कांग्रेस की विचारधारा सभी को साथ लेकर चलने और सभी के उत्थान और उन्नति की रही है और आज भी कांग्रेस पार्टी अपनी उसी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रही है देश की आजादी में कांग्रेस के नेताओं का भी बहुत बड़ा योगदान रहा कांग्रेस के नेताओं ने देश की उन्नति देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान की कुर्बानी तक दी है और आज हम सभी कार्यकर्ताओं को यह गर्व होना चाहिए कि हम सब कांग्रेस पार्टी के सदस्य जिसका स्वर्णिम इतिहास है ।
प्रशिक्षक प्रो. यशपाल सिंह ने बूथ प्रबंधन की बारीकियां और चुनाव में उसके महत्व को समझाते हुए बताया की एक बूथ पर कम से कम 10 कार्यकर्ता होने चाहिए और सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी लेकर कार्य करना चाहिए ताकि हम अधिक से अधिक वोट अपनी पार्टी को डलवा सकें ।
प्रशिक्षक मनोज सिंह ने सोशल मीडिया के बारे में विस्तार से बताते हुए बताया कि किस तरह से भा जा पा आईटी सेल के लोग फोटो को ऑडिट कर और अलग-अलग देशों के फोटो को यहां पर प्रसारित करते हैं और यह दिखाते हैं की जहां-जहां भा जा पा की सरकारें है वहां पर देखो कितनी सुंदर सड़कें हैं कितनी सुंदर बिल्डिंग है । तरह-तरह की गलत जानकारियां प्रचारित प्रसारित करते हैं हमें उन सब का जवाब देना है और जनता के सामने सही तस्वीर और सही जानकारी दिखाना है ।
प्रशिक्षक डॉ हरीश गंगवार ने उल्टा प्रदेश पर विस्तार से कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया आज उत्तर प्रदेश उल्टा प्रदेश हो चुका है भाजपा की जन विरोधी नीतियों के कारण यहां पर सब कुछ उल्टा पुल्टा चल रहा है जमीनी स्तर पर कहीं कुछ नजर नहीं आता है सिर्फ घोषणाएं की जाती है गरीबों और मध्यवर्गीय लोगों को कुछ नहीं मिल पा रहा है लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण हर वर्ग परेशान है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आपको सीधे जनता के पास जाना है और उनको विस्तार से एक-एक बिंदु समझाना है उस पर बात करनी है ।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने प्रशिक्षण शिविर में कहा कि कांग्रेस पार्टी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में तैयारी कर रही है हम जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव में जायेंगें । जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलानी ने उपस्थित कांग्रेस जनों, पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया ।

कांग्रेस जनों ने राष्ट्रगान गाकर प्रशिक्षण शिविर का समापन किया
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष के० के० शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ताराचंद चौधरी ,जिला महासचिव फरीदपुर विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा, ,यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपक बाल्मीकि , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर मंगलबाबू कांग्रेस, कांग्रेस नेत्री नीतू गौरव ,कांग्रेस नेत्री राम स्नेही , ब्लॉक अध्यक्ष रोहाफ अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष पाल चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित रहे ।

– तकी रज़ा,बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *