बरेली। बुधवार को संजय कम्युनिटी हॉल मे मतदान कर्मियों को मत पेटी खोलना और बंद करना सिखाया गया। रामपुर बरेली एमएलसी सीट पर 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान कर्मियों ने पूरी शिद्दत से चुनाव की बारीकियों को समझा मास्टर ट्रेनर से सवाल जवाब भी किए। बुधवार को ज्यादातर मतदान कर्मी मतपेटियों को खोलने और बंद करने में चूक गए। मतदान से पहले मतपेटी को एजेंटों के सामने खोलकर दिखाना होगा। बाद मे मतपेटी एजेंटों की मौजूदगी में बंद की जाएगी। एक बूथ पर एक उम्मीदवार का एक पोलिंग एजेंट मौजूद रहेगा। 8 अप्रैल को संजय कम्युनिटी हॉल से पोलिंग बूथों के लिए पार्टियां रवाना होंगी। 9 अप्रैल को मतदान के बाद मतपेटियां संजय कम्युनिटी हॉल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। प्रशिक्षण मे जनपद रामपुर एव बरेली के विभिन्न कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय तथा मतदान अधिकारी तृतीय शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, उप जिलाधिकारी सदर कुमार धर्मेंन्द्र, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवन्त सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव