मुजफ्फरनगर – एस0डी0 पब्लिक स्कूल में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को दिये जा रहे ईवीएम/निर्वाचन प्रशिक्षण के दूसरे दिन औचक निरीक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पाण्डेय का प्रशिक्षण के निरीक्षण का नया अंदाज दिखा जब जिला निर्वाचन अधिकारी एक कक्ष में दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीछे की बैंच पर बैठ कर दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा, डिप्टी कलैक्टर कुमार भूपेन्द्र व डीडीओ को साथ बैठाकर बैक बैंचर बन प्रशिक्षणार्थी बन गये। प्रशिक्षण की व्यवस्था परखने का उनका यह अंदाज निराला रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कक्ष में बैठकर प्रशिक्षण के लिए दिखाई जा रही प्रोजेक्टर पर स्लाईड को देखकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों से उसी प्रक्रिया को करवाकर देखा। उन्होने प्रशिक्षणार्थियों के बीच बैठकर उनकी जिज्ञासाओं को समझा और मास्टर ट्रेनर की प्रशिक्षण क्षमता का भी आंकलन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाशत नही की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि सभी मतदान केन्द्रो पर पूर्ण तैयारियों के साथ जायेगे जिससे कि मतदान केन्द्रो पर कोई परेशानी न हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षणकर्ता(ट्रेनर) द्वारा ई0वी0एम0 मशीनो की छोटी-छोटी बारीकियों के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले। सभी ईवीएम व वीवीपैट से मतदान का प्रशिक्षण प्राप्त कर ले जिससे 11 अप्रैल को मतदान केन्द्रो पर कोई दिक्कत न हो सके। उन्होने निर्देश दिये कि सभी अपनी ड्यूटी सर्तकता, ईमानदारी व निष्पक्षता से करें। प्रशिक्षण प्राप्त करने व ड्यूटी पर कोई भी लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि मास्टर ट्रेनर से ईवीएम, वीवीपेट के बारे में पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर ले अगर केाई जिज्ञासा है तो उसे लिखकर मास्टर ट्रेनर को दे। उन्होने कहा कि इन जिज्ञासाओं व शंकाओं का कम्पाईल कराकर आगे होने वाले प्रशिक्षण मंे सभी का समाधान कराया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रथम बार ऐसा किया रहा है कि जो पीठासीन अधिकारी या मतदान कार्मिक दिये जा रहे प्रशिक्षण के बाद भी अपना ईवीएम वीवीपैट के विषय में ज्ञान अर्जन करना चाहते है उनके लिए सदर तहसील में प्रत्येक कार्य दिवस के दिन प्रातः 10 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक ईवीएम वीवीपैट की व्यवस्था व मास्टर ट्रेनर उपलब्ध रहेगे। वे वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अधिकारी अपनी प्रशिक्षण प्राप्त करने की डयूटी स्लिप अपने कार्यालयाध्यक्ष को दिखाये उन्हे आॅन डयूटी ही माना जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान की तिथि 11 अप्रैल निर्धारित की गयी है। जिसको लेकर मतदान प्रतिशत बढाने एवं मतदाताओे द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के उद्देश्य से जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी कहा कि मास्टर ट्रेनर अपने पास एक पेपर रखे और प्रशिक्षण के दौरान आ रही कठिनाईयों व जिज्ञासाओं को उसमें नोट कर ले। आगामी प्रशिक्षण में उन्हे दूर कर दिया जायेगा। उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण को पूर्ण लगन, निष्ठा से प्राप्त करे ताकि मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो और मतदान निर्बाध व बाधा रहित सम्पन्न हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा, डिप्टी कलैक्टर कुमार भूपेन्द्र, डीडीओ, मास्टर ट्रेनर व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।