प्रशिक्षणरत 172 आरक्षियों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पुलिस विभाग को मिले नये जांबाज

संतकबीरनगर-आज रिजर्व पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर मे प्रशिक्षणरत 172 आरक्षियों के 06 माह के सफल प्रशिक्षण के पश्चात रिक्रूट आरक्षियों द्वारा उच्च कोटि की परेड का प्रदर्शन किया गया, दीक्षांत परेड मे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर द्वारा परेड की सलामी ली गयी । मुख्य अतिथि द्वारा परेड के निरीक्षण के मान प्रणाम व निरीक्षण के पश्चात रिक्रूट आरक्षियों को भारत तथा कानून द्वारा स्थापित भारतीय विधान के प्रति विश्वास एवं सच्ची राजभक्ति की शपथ दिलाई गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के गुणवत्ता परक प्रशिक्षण के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था की गयी थी जिसके अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन रमेश कुमार व प्रतिसार निरीक्षक के पर्यवेक्षण मे रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण कराया गया । विदित हो कि इस जनपद मे प्रशिक्षण के लिए 173 प्रशिक्षु जनपद बलरामपुर से आये थे, जिसमे 1 प्रशिक्षु ने अन्यत्र सेवा मे जाने के कारण त्यागपक्ष दे दिया था । इन प्रशिक्षुओं को अन्तः एवं बाह्य विषयों के प्रशिक्षण मे विभिन्न प्रकार के वर्तमान परिपेक्ष्य मे नियमों एवं कानूनो की जानकारी एवं सिखलाई दी गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन मे सर्वप्रथम दीक्षांत समारोह मे आये प्रशिक्षुओं के परिजनों का अभिवादन किया गया, ट्रेनिंग कर रहे सभी प्रशिक्षओं के पास आउट होने पर उनके प्रशिक्षकों व प्रशिक्षुओं की सराहना की गयी एवं प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा दी गयी सिखलाइयों की भी सराहना की गयी । अपने संबोधन मे पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षओं को फील्ड मे जाकर जनता से उच्च कोटि का व्यवहार एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया व ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा बताए गये मार्ग पर चलने की सलाह दी गयी । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का सफल नेतृत्व करने वाले परेड कमांडरों,आन्तरिक एवं बाह्य विषयों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को व उनके समस्त प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी , अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार, क्षेत्राधिकारी मेहदावल / धनघटा आनन्द कुमार पाण्डेय, निरीक्षक प्रज्ञान त्रिलोचन त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक आरटीसी एवं जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *