कुशीनगर- शनिवार की सायं सेवरही थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बंगरा दुमही में प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने ईंट भट्ठों व मुसहर बस्ती में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में लहन व पास नष्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक सदर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में एसओ रामाज्ञा सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में बंगरा स्थित एक ईंट भट्ठे की सघन तलाशी की गई लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। तत्पश्चात वहां से दुमही स्थित एक वर्ष से बन्द ईंट भट्ठे पर पुलिस टीम ने पहुंच कर लहन व अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट किया। मुसहर बस्ती में गड्ढे मे दबे अर्द्धनिर्मित शराब को निकाल कर नष्ट किया गया। इस दौरान एसआईगण अजीत यादव, पुरुषोत्तम, पीआरवी इंचार्ज विनोद श्रीवास्तव व दो दर्जन कांस्टेबिल व महिला पुलिस मौजूद रहे।
– अंतिम विकल्प न्यूज के लिए कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति
प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने ईंट भट्ठों पर की छापेमारी :लहन व अर्द्धनिर्मित शराब की नष्ट
