प्रशासन ने दिन में बैठक कर पत्रकारों की सुरक्षा की कही बात के कुछ घंटो बाद ही वरिष्ठ पत्रकार को मिली धमकी

कुशीनगर- जिलाधिकारी एस.राज लिंगम ने 18 तारीख को दिन में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए पत्रकार उत्पीड़न संबंधित मामलों की समीक्षा की और प्रशासन की ओर से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराए जाने की बात कही गई थी । जिसमें पुलिस कप्तान ने भी पत्रकारों के साथ अकारण उत्पीड़न नो किए जाने की बात रखते हुए ऐसे मामलों में दोषियों पर निसंकोच कार्यवाही का दावा किया गया । प्रशासन के इस बैठक के महज कुछ घंटों बाद ही जिले के तमकुहीराज क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा को कुछ लोगों द्वारा गालियां व धमकी देने का मामला सामने आया। जिसमे गुरुवार को पत्रकारों ने क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग किया।

जिला प्रशासन द्वारा 18 अगस्त को दिन में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जिले के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान जिन पत्रकारों की सुरक्षा के दावे कर रहे थे उन दावों की हकीकत उसी शाम को सामने आ गई जब जिले के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार अशोक वत्स ने बताया कि 18 अगस्त रात में करीब 8:49 पर एक अज्ञात व्यक्ति के नंबर द्वारा फोन करके गालियां व धमकी दी । जिसके बाद पुलिस कप्तान को फोन किया पर उनका फोन रिसीव ना हुआ साथ ही पीड़ित पत्रकार ने क्षेत्रीय थाना पटहेरवा के एसएचओ पर शक जाहिर करते हुए बताया की एसएचओ को पत्रकार की खबर से बहुत दिक्कत हो रही थी यही कारण था पत्रकार के विभागीय सूत्र सतर्क रहने की हिदायत दे रहे थे और इस कृत्य के बाद पत्रकार को पूरा भरोसा हो गया था कि फोन करके धमकी देने वाला आपराधिक किस्म के व्यक्ति को साहब का पूरा संरक्षण है। आता पीड़ित पत्रकार ने ऑडियो को पत्रकार संघ के ग्रुप में भेजते हुए कार्यवाही करने और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की।

पत्रकार विकास पांडेय ने बताया की वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा शराब तस्करी, पशु तस्करी के साथ आपराधिक घटनाओं पर अपनी निष्पक्ष लेखनी के कारण क्षेत्र में चर्चित हैं। यही कारण है कि आपराधिक और तस्कर किस्म के लोग काफी परेशान रह रहे थे,और साजिश बस पत्रकार को प्रताड़ित करने के नियत से इस तरह की धमकी दी गई।

जिले में पत्रकार संगठनों को जब इस मामले का पता चला तो उन्होंने बृहस्पतिवार को रजनीश कुमार राय, पारस नाथ, कृपा शंकर यादव, दीपक, रामाशंकर सिंह अशोक द्विवेदी आदि के साथ कई वरिष्ठ पत्रकार क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देते हुए धमकी देने वाले फोन की लोकेशन की जांच करा दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।

उक्त मामले पर पीड़ित पत्रकार अशोक मिश्रा ने कहा कि मेरे खिलाफ बड़ा षड्यंत्र किया जा रहा है । मेरी जान का खतरा बढ़ गया है और प्रशासन समय रहते इसका संज्ञान नहीं लिया तो मेरे साथ कोई अनहोनी हो सकती है । हालांकि सीओ तमकुही राज ने पत्रकारों को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। सवाल यह उठता है की जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों द्वारा की गई बैठक और दिया गया भरोसा सिर्फ दिखावा मात्र था या उसमें कुछ सत्यता भी है यह तो आप मामले में आगे की कार्यवाही से तय हो जाएगा।

– अनूप कुमार ,कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *