शेरकोट/बिजनौर – प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम अवैध रूप से मीट बिक रहा है ।
बताते चलें कि शेरकोट में मुस्लिम आबादी अधिक होने के कारण कई मामले मीट के बिक्री को लेकर सामने आ रहे हैं इसी के चलते नगर में खुल्लम खुल्ला
मीट बिक रहा है पुलिस की नाक के नीचे मनमाने मूल्यों पर यह मीट माफिया मीट का व्यापार खुल्लम खुल्ला जोरो पर कर रहे हैं जिन्हें प्रशासन का खौफ जरा भी नहीं है ग्राहकों की मजबूरी का फायदा उठा कर अधिक लाभ कमा रहे हैं ।
शेरकोट नगर में सरदार खाँ की पुलिया के पास हिदुस्तान धर्म कांटे की आड़ में मीट बिक रहा है। अवैध तरीके से मुर्गा 180 रुपये किलो। मुर्गा विक्रेता अनीस व बंटी मिर्ज़ा कहते है हमे कोई नहीं रोक सकता जिस रेट चाहे उसी रेट मुर्गा बेचेंगे शेरकोट से डॉक्टर नईमउद्दीन इदरीसी ने मौके पर पहुँच कर फ़ोटो लेना चाहा तो नईमुद्दीन के साथ भी दबंगई दिखाते हुए अभद्रता की गई वहीँ यूपी सरकार का कहना है कि लॉक डाउन समय काल में किसी भी तरह का मीट नहीं बेचा जाएगा । शेरकोट नगर के मीट माफिया मीट का व्यापार करके सरकार के फरमान की धज्जियां उड़ने के साथ साथ मोटी रकम कमा रहे हैं।
अमित कुमार रवि