प्रशासन और फायर विभाग की टीम ने किया प्रतिष्ठानों व शापिंग सेंटरों का निरीक्षण

आज़मगढ़ – लखनऊ में कुछ माह पूर्व होटल में अग्निकाण्ड के बाद आजमगढ़ में भी प्रशासन व फायर विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के कई प्रतिष्ठानों व शॉपिंग सेण्टरों का निरीक्षण किया था। इस दौरान खामियां मिलने पर 35 प्रतिष्ठानों को नोटिस दी गयी थी। इसी में मुकेरीगंज स्थित सिटी लाइफ मॉल व ऊपर संचालित थिएटर को लेकर भी चेतावनी दी गयी थी। मामले में सीएफओ ने भी साल भर पहले नोटिस दिया था। इस मामले में संचालक ने जून में तीन सप्ताह में अग्नि निरोधक उपकरण लगाने का समय माँगा था। लेकिन दो माह का समय व्यतीत होने पर भी सिटी लाइफ मॉल में 8 बिंदुओं पर काम नहीं हो पाया। वहीं गुरुवार की शाम को एसडीएम प्रकाश चंद्र, सीओ अनिल यादव, शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह व फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया जिसमे खामियां पाई गयी। एसडीएम ने तत्काल मॉल को सीज़ करने का निर्देश दिया वहीं थिएटर के संबंध में कहा कि 70 प्रतिशत कार्य पूरा होना बताया जा रहा है जिसको लेकर उसे 100 प्रतिशत करने को तीन दिन तक थिएटर को बंद कर पूरा करा लेने को कहा गया है। अगर यह भी नहीं होगा तो इसे भी सीज़ करेंगे। वहीं अन्य केंद्रों जिनको नोटिस दी गयी है वहां भी टीमें जाएंगी।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *