बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे छंगामल एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज के शिक्षक प्रदीप सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार सुबह रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक छात्रों से बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र देने के बदले मे तीन-तीन हजार रुपये वसूल रहा था। 22 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। इसको लेकर प्रवेश पत्र बांटने का काम इन दिनों कॉलेज में चल रहा है। एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली कि कॉलेज में एक शिक्षक प्रवेश पत्र देने के लिए तीन-तीन हजार रुपये की मांग कर रहा है। थाना बिथरी चैनपुर के गांव फरीदपुर बरकली निवासी हुकुसिंह का बेटा भी इसी कॉलेज मे कक्षा 12वीं मे पढ़ता है। उसके बेटे से भी प्रवेश पत्र के लिए तीन हजार रुपये मांगे गए थे। हुकुम सिंह ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन कार्यालय जाकर शिकायत की। इसके बाद सीओ ने ट्रैप टीम गठित की। सुबह साढ़े दस बजे टीम कॉलेज मे पहुंची। पता चला कि केमिस्ट्री लैब के अंदर शिक्षक प्रदीप सिंह छात्रों से रुपये ले रहे है। टीम ने हुकुम सिंह को पहले से ही पाउडर लगे पांच-पांच सौ रुपये के नोट दे रखे थे। अंदर कमरे मे जाकर जैसे ही शिक्षक ने रिश्वत ली। एंटी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ लिया। शिक्षक को गाड़ी मे डालकर कैंट थाने ले जाया गया। कॉलेज में रिश्वत लेते हुए शिक्षक के पकड़े जाने की खबर लगते ही खलबली मच गई। पकड़ा गया शिक्षक प्रदीप सिंह फरीदपुर की टीचर्स कॉलोनी मे रहता है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की तरफ से कैंट थाने में शिक्षक प्रदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।।
बरेली से कपिल यादव