बरेली। प्रयागराज मे दो बस स्टैंड पर बरेली के 30 कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। जिससे वहां श्रद्धालुओं को पहुंचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। बरेली से जाने वाली 430 कुंभ मेला बसों को बेली कछार और कटका झूंसी बस स्टैंड तक ले जाया जाएगा। 16 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले कुंभ मेला मे व्यवस्थाओं को देखने के लिए दोनों बस स्टैंडों पर 15-15 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। ऑफिस से अधिकारी, क्लर्क और अन्य स्टाफ की भी ड्यूटी लगी है। यह लोग 26 जनवरी को ही संबंधित बस स्टैंड पर पहुंच जाएंगे। वहां सात फरवरी तक रहेंगे। यह व्यवस्था इसलिए की गई है, जिससे बरेली जाने वाली बसों को लेकर किसी प्रकार की कोई असुविधा न रहे। बस स्टैंड पर मुसाफिरों को समय पर बसों की व्यवस्था कराकर गंतव्य के लिए रवाना कराया जा सके। आरएम और एआरएम की भी ड्यूटी मुख्य गंगा स्नान के दौरान कुंभ मेला मे लगेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी का कहना है कि सभी रीजन से अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटियां संबंधित बस स्टैंड पर लगाई गई है। बरेली से बेली कछार और कटका झूंसी बस स्टैंड पर 15-15 कर्मचारियों की ड्यूटी बरेली रीजन से लगाई गई है। जिससे बरेली से पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत रोडवेज बसों को लेकर न हो।।
बरेली से कपिल यादव