प्रभा श्री फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में साप्ताहिक कवि सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न

वाराणसी- अनामिका जैन अम्बर के विशिष्ट आतिथ्य में आज दिनांक 06 सितम्बर 2020 को भोपाल की संस्था काव्य गोष्ठी सबके लिए तथा बनारस के एनजीओ प्रभा श्री फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में साप्ताहिक कवि सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह कवि सम्मेलन प्रति सप्ताह लॉकडाउन के दौरान से किए जा रहे हैं। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के नामी-गिरामी कवि शिरकत करते हैं। इस सप्ताह के कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कवियों के नाम इस प्रकार हैं, वाराणसी से श्री साँड़ बनारसी एवं श्री दमदार बनारसी, कानपुर से श्री कमलेश द्विवेदी, श्री राजीव मिश्र एवं श्री सचिन त्रिपाठी, राजसमंद से श्रीमती कुसुम अग्रवाल, कप्तानगंज से श्री जगदीश खेतान। यह सारा आयोजन काव्य गोष्ठी सबके लिए के संस्थापक श्री ओमप्रकाश बिन्जवे राजसागर के नेतृत्व में प्रभा श्री फाउंडेशन की डायरेक्टर प्रियंका अग्निहोत्री तथा पुष्पा अवस्थी की देखरेख में आयोजित किए जाते हैं। आज का कार्यक्रम निवेदित रहा प्रभा श्री परिवार के परम श्रद्धेय स्वर्गीय प्रभा शंकर अवस्थी जी की स्मृति में। यदि कोई स्थानीय कवि इसमें भाग लेने के इच्छुक हों तो प्रभा श्री फाउंडेशन के फेसबुक पेज पर संपर्क कर सकते हैं।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *