प्रभारी मंत्री ने किया जिला अधिकारियों के साथ अस्पताल का औचक निरीक्षण

बाड़मेर/राजस्थान- जिले के प्रभारी मंत्री और श्रम एव कारखाना मंत्री सुखराम विश्नोई शनिवार सवेरे अचानक जिला अस्पताल पहुंचे। जिला चिकित्सालय का प्रभारी मंत्री ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु यादव भी साथ रहे।

जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने शनिवार सुबह जिला मुख्यालय पर सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी और आईसीयू का निरीक्षण किया और विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों से निशुल्क दवा योजना को लेकर जानकारी ली। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों के बेड से चादर नही बदलने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और वार्डो में भर्ती मरीजों से बाहर की दवाएं मंगवाने की उपखंड अधिकारी समन्दर सिंह भाटी से जांच कराने के निर्देश दिए। बदलते मौसम में मौसमी बीमारियों के मद्देनजर मरीजों के उपचार का भी प्रभारी मंत्री ने जायजा लिया।

वही अस्पताल की साफ सफाई, सीवरेज लाइन और निर्माणाधीन कार्यों का भी उन्होंने निरीक्षण किया।प्रभारी मंत्री ने आपातकालीन सेवाएं और नवनिर्मित ऑपरेशन थियेटर का भी अवलोकन किया। उन्होने पोस्ट ओपरेटिव वार्ड में भर्ती मरीज से उनके उपचार की जानकारी ली।

इस दौरान विश्नोई ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत निशुल्क उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने इनडोर में भर्ती होने वाले मरीजों की चिरंजीवी योजना के तहत उपचार की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि अस्पताल में आने वाले सभी लोगों को निशुल्क और बेहतरीन उपचार मिले।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि मरीजों को चिकित्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज़ को मुफ्त दवाई एवं जांच कराने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जाँच योजना की पूरी पड़ताल की। उन्होंने अस्पताल में विभिन्न वार्डों का भृमण कर रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उपचार व दवाओं के बारे में पूछताछ की। इस दौरान उन्होनें चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था पर जोर देने को कहा। उन्होनें वार्डो में सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकसो से जेनेरिक दवाओं एवं सरकार द्वारा उपलब्ध दवाओं को ही लिखने एवं सभी जाँच अस्पताल में ही कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलेक्टर लोकबंधु ने निःशुल्क दवाओ, जांचों, चिरजीवी योजना के बारे में बताया। भ्रमण के दौरान उपखड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, अस्पताल अधीक्षक ड़ॉ बीएल मंसुरिया, विधायक नीजी सचिव ओमप्रकाश शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ड़ॉ चंद्रशेखर गजराज सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *