बरेली। प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाकर कस्बे के मोहल्ला साहूकारा के सभासद पुत्र ठाकुर अनिल सिंह ने इसकी शिकायत एडीजी जोन बरेली से की है। शिकायती पत्र में बताया गया है कि मंगलवार की शाम सभासद पुत्र अनिल सिंह अपने किसी कार्य से थाना प्रभारी से मिलने थाना परिसर गए थे। आरोप है कि सभासद पुत्र को देख थाना प्रभारी उखड़ गए। उन्होंने पहले तो सभासद पुत्र को खरी खोटी सुनाई। फिर उन्हें थाने से बाहर निकलवा दिया। साथ ही भविष्य मे दोबारा थाने मे नही आने की चेतावनी दी। सभासद पुत्र ने थाना प्रभारी की इस कार्य प्रणाली की शिकायत एडीजी बरेली जोन से की है। उधर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि सभासद पुत्र के साथ ऐसा कोई मामला नही हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव