भारत के प्रत्येक राज्य में मौजूद सामान्य, स्थायी और बुनियादी सदस्य करेंगे मतदान
लखनऊ- भारत के प्रत्येक राज्य में मौजूद संस्था तनज़ीमुल मकातिब के सामान्य एवं स्थायी सदस्य 16 जनवरी 2023 तक अपना नाम या अन्य सदस्यों के नाम प्रबंध समिति तनज़ीमुल मकातिब के चुनाव में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के रूप में दे सकते हैं। जिसके बाद मौजूदा प्रबंध समिति आए हुए नामों में से जो नियमावली में उपरोक्त शर्तों पर पूरे उतरेंगे उनकी मूल्यांकन कर के उम्मीदवारों को तय करेगी। स्पष्ट रहे कि नामांकन के लिए संस्था का बैंक सदस्य होने के अलावा एक शर्त यह भी है कि उसकी सेवाएं संस्था के लिए उत्कृष्ट हों जिनका पेपर चयन हिंदुस्तान के तमाम बेबाक़ सामान्य, स्थायी और बुनियादी सदस्य को भेजा जाएगा। जो किन्हीं पांच प्रत्याशी को मतदान करेंगे। जो पांच प्रत्याशी बहुमत से जीतेंगे वह प्रबंध समिति तनज़ीमुल मकातिब के निर्वाचित सदस्य घोषित किए जाएंगे।
आपको बता दें कि संस्था तनज़ीमुल मकातिब के सचिव मौलाना सय्यद सफी हैदर ज़ैदी ने 16 जनवरी तक उम्मीदवारों के नाम पेश करने का ऐलान किया है। वर्तमान में प्रबंध समिति तनज़ीमुल मकातिब में 18 सदस्य हैं। जिनमें संस्था तनज़ीमुल मकातिब के अध्यक्ष मौलाना शमीमुल हसन, संस्था तनज़ीमुल मकातिब के उपाध्यक्ष मौलाना मुमताज़ अली, संस्था तनज़ीमुल मकातिब के सचिव मौलाना सफी हैदर, मौलाना अनीसुल हसन थाना महाराष्ट्र, मौलाना सबीहुल हुसैन और श्री तकी अनवर बुनियादी सदस्य हैं बाक़ी सदस्य निर्वाचित सदस्य या मनोनीत सदस्य या प्रतिनिधि प्रशासक, प्रतिनिधि शिक्षक और प्रतिनिधि स्थानीय सचिव हैं।
आपको यह भी बता दें कि खतीबे आज़म मौलाना सय्यद गुलाम अस्करी ने 1968 में संस्था तनज़ीमुल मकातिब की स्थापना की थी और यह संस्था देश-विदेश में अपने काम और सेवाओं के लिए पहचानी जाती है। मौलाना सय्यद गुलाम अस्करी ने संस्था की निरंतरता के लिए प्रबंध समिति की व्यवस्था बनाई। जिसका आज तक पालन किया जा रहा है और उसके अनुसार हर पांच साल में चुनाव होते हैं और नई प्रबंध समिति तय्यार की होती है।