* भविष्य में फिर चुनाव नहीं लड़ने का देता है हवाला
* पहली ही किस्त में वसूल लेता है 10 हजार की रकम
अम्बेडकरनगर- अगर अब घोटालों कि बात करे तो इस समय शौचालय के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधान के द्वारा अवैध वसूली का सिल सिला थम नहीं रहा है आए दिन घोटाले बाज प्रधानों के बारे में सुनने और पड़ने को मिल रहा है लेकिन इस पर से पर्दा क्यों उठे जब उपर से लेकर नीचे तक सभी के बीच बन्दर हो जाता है तो क्यों कोई जांच करे जब समय से पहले ही मोटी रकम के दर्शन घोटाला करने वाले प्रधान करा देते है। आइए बात करते है विकास खंड अन्तर्गत ग्रामसभा खांसा पहाड़पुर की तो यहां की प्रधान जहरा ने तो घोटालों की तो सीमा पार कर दी है। इतना घोटाला की आप अंदाजा नहीं लगा सकते है शौचालय के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों 10 हजार तक की रकम की वसूली पहले ही किस्त में के लेती है प्रधान जी। लाभार्थी बताते है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास मिला जिसकी कुल रकम 1 लाख 20 हजार है जो की दो किश्तों में आया है लेकिन पहली ही किस्त में प्रधान पुत्र ने सुविधा शुल्क के नाम 10 हजार रुपया पहली ही किस्त में ले लिया लाभार्थी ने रह भी बताया कि क्या करे साहब हम लोग अनपढ़ है कुछ पता नहीं है अगर हम 10 हजार नहीं देते तो दूसरी किस्त रुकने से आवास निर्माण रुक जाता। प्रधान पुत्र का यह कहना कि फिर तो चुनाव लडना नहीं है जो ही आ जाए वही सही है।
अखण्ड प्रताप सिंह,ब्यूरो अम्बेडकरनगर।