पूंछ/झांसी- पूंछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महाराज गंज ढेरी की ढीमरपूरा वाली पत्नी गीरू व गुड्डी पत्नी बुड्ढे ने जिलाधिकारी को तहसील दिवस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम के प्रधान पति द्वारा उसे आवास के लिए लगातार गुमराह किया गया जबकि एक दिन ग्राम के ही एक युवक द्वारा आवास के एवज में रुपयो की मांग की जब उसने प्रधान को बताया तो प्रधान ने भी उससे रुपये मांगे इसके साथ ही ग्राम में आवास योजना में अपात्रो को सम्मलित किया गया है मनरेगा के अंतर्गत अपात्रो को शामिल कर सरकारी रुपयो का बंदर वाट किया गया है
ग्राम में विधवाओं को नही दी कोई भूत सुविधा इसके साथ ही वताया की ग्राम में विधवा महिलाओ को कोई योजना के अंतर्गत लाभन्वित नही किया गया है।
शौचालय से लेकर आवास व मार्ग निर्माण में भारी धाधली के साथ मानक विहीन निर्माण कर शासन को भारी धन राशि की चपत लगाई जाती है दोनों महिलाओ ने सयुक्त रूप से शिकायत कर ग्राम निधि के कार्यो की जांच कराए जाने की शासन से मांग की है।
-दया शंकर साहू,पूंछ/झांसी