सीतापुर- रेउसा विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा ग्वारी के मजरा छोटी ग्वारी में प्रकाश के घर से जाकिर के घर तक जाने वाला खड़जा जाने वाली कच्ची सड़क पर बिगत दिनों पूर्व से लगवाया जा रहा जिला खडंजे में बेहद घटिया ईंटो का प्रयोग किया जा रहा है जिससे ग्राम वासियों ने खडंजे को कम समय मेंं खराब हो जाना बताते हुए। कहा की ग्राम प्रधान के द्वारा लगवाए जा रहे खडंजे में ईंट से ईंट के बीच का अधिक स्पेस होने से उसमें प्राधान द्वारा आनन फानन मिट्टी डलवा कर बराबर कर दिया जाता है। जिससे कम से कम लागत मे खडंजे को तैयार कर जमकर बंदरबाँट किया जा रहा है ग्राम वासियों का कहना है कि ग्राम प्रधान एवं पंचायत सेक्रेटरी के द्वारा उच्चाधिकारियों की आंखों में धूल झोकने का काम किया जा रहा है। जिससे ग्राम वासियों ने मानक के अनुरूप कार्य करवाए जाने की मांग किए है।
इस संबंध में जब ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप चौधरी से जानकारी करने के लिए उनके फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो