बरेली। प्रधान डाकघर मे शुक्रवार को आधार संशोधन कराने आए लोगों को गर्मी में परेशान होना पड़ा। गर्मी में टीन शेड के नीचे घंटों खड़े होने के बाद भी सिर्फ 78 लोगों के आधार कार्ड बने और संशोधित हो सके। वर्तमान में अपार आईडी, राशन कार्ड समेत अन्य के लिए डाक विभाग के निर्धारित केंद्रों पर आधार कार्ड संशोधन किए जा रहे हैं। शुक्रवार को प्रधान डाकघर के आधार केंद्र पर दोपहर एक बजे उमड़ी भीड़ से केंद्र के बाहर तक लाइन लगी रही। स्वयं को धूप से बचाने के लिए लोग टीन शेड के नीचे खड़े हो गए। ऐसे कई बच्चे गर्मी से परेशान होते दिखाई दिए। साथ ही परिसर में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को गर्मी से दोहरी मार पड़ी। भुता के अभिषेक ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने का समय दिया गया था, लेकिन सुबह 9 बजे आए थे, दोपहर के 1 बजे है लेकिन अब तक नंबर नही आया है। हरूनगला की रूपवती ने बताया कि वह मजदूरी करती है। आधार में संशोधन कराने का आज का समय मिला था। दोपहर 12 बजे केंद्र पहुंची, दो घंटे कमरे में भीड़ मे खड़े होने से उन्हें चक्कर आने लगे। आराम के लिए से परिसर में ही नीचे जमीन पर बैठ गई। सीनियर पोस्टमास्टर ईशम सिंह ने बताया की परिसर में पानी की अव्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा। आधार संशोधन कराने आए लोगों से अपील है कि स्लॉट बुकिंग कराकर ही केंद्र पर आएं। इससे टाइम की भी बचत होगी। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग पास के डाकघर में आधार संशोधन कराएं।।
बरेली से कपिल यादव