प्रधान डाकघर मे आधार कार्ड बनबाने के लिए घंटों इंतजार

बरेली। जनपद के प्रधान डाकघर मे आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ रहा है। इसके अलावा जिले के अन्य डाकघरों मे भी इसी तरह से लोगों को दिक्कतें हो रही है। जिले मे आधार कार्ड बनवाने के 387 केंद्र हैं। जिसमें से नगर क्षेत्र में 10 डाक घरों में आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं लेकिन सर्वाधिक भीड़ सिर्फ प्रधान डाक घर में ही पहुंच रही है। यहां प्रतिदिन सौ से अधिक आधार बनाए जा रहे हैं। यहां आधार बनवाने से लेकर संशोधन जैसे कार्यों के लिए घंटों खड़े होना पड़ रहा है। भोजीपुरा की रहने वाली रेशमा ने बताया कि आधार बनवाने के लिए बच्चों को लेकर सुबह से बैठी हूं। बिथरी चैनपुर के अरुण ने बताया उन्हें आधार में संशोधन कराना है। उपडाकघर मे देर से पहुंचने पर आधार का फार्म नही मिला तो यहां आकर तीन घंटे से खड़े है। प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर जीए खान ने बताया पहले से स्थिति में सुधार है जो लाइन शाम तक नही निपट पाती थी। अब शाम तक सभी लोगों का हो पा रहा है। डाकघर के सिस्टमों हाल ही में इंस्टाल हुआ एपीटी या आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है। हालांकि अब भी ऑनलाइन खाते खुलवाने जैसे विकल्पों में सर्वर व्यस्त बता रहा है लेकिन बुकिंग जैसे कार्यों ठीक गति से निपट रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *