*प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का लिया शपथ
वाराणसी- आराजी लाईन पंचायत स्तर पर चलायी जा रही प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही प्रधानों की कार्यक्षमता को विकास हेतु चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आराजी लाईन विकास खण्ड मे किया गया।
शनिवार को विकास खण्ड मे प्रधानों के अधिकार व उनके कर्तव्यों व पीएफएमएस, रिकार्ड फिडिंग, एसपीएफ आदि से अवगत कराने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 22 सितम्बर तक पंचायती राज विभाग द्वारा किया गया जिसके प्रशिक्षण देने आये जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्र्वत आनंद, बीडीओ दिवाकर सिंह, एडीओ पंचायत रविन्द्र कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप कुमार सोनकर व सुजीत गुप्ता ने प्रधानो को प्रशिक्षण देते हुये बताया कि प्रधानों को अपने अधिकारों की जानकारी न होने के कारण विकास कार्यों की रफ्तार धीमी अथवा बाधित हो जाती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने उपस्थित प्रधानों को सम्बोधित करते हुये कहाकि प्रधान ही ग्राम सभा का मुखिया होता है और विकास की सबसे अहम जिम्मेदारी प्रधान की ही बनती है यदि विकास कार्यों मे प्रधानों को कोई समस्या आती है तो प्रशासनिक स्तर से बाधाएं दूर करने के साथ विकास के लिये अधिकारी प्रधानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रधानों को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने कहाकि विकास कार्य कराने मे वह प्रधानों को ब्लाक स्तर से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह सहयोग किया जायेगा।
अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चलाने के लिए। प्रधानो को प्रधानमंत्री का संदेश पढकर सुनाया गया और दैनिक उपयोग में प्लास्टिक त्याग कर कपड़े के थैले प्रयोग करने का संकल्प व शपथ कराया गया। आभार व धन्यवाद ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह ने किया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी