शाहजहाँपुर-भावलखेडा विकास खण्ड के प्रा० वि० भावलखेडा प्रथम के प्रधानाध्यापक सियाराम वर्मा की बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के विभागीय कार्यों से 31मार्च को सेवानिवृत्त हुई। उक्त तिथि को विभाग में अवकाश होने के कारण आज दिनांक 02 अप्रैल को विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक श्री सियाराम वर्मा जी को विद्यालय परिवार की ओर से अंगवस्त्र भेंट कर पूरे सम्मान के साथ विदाई दी गई। इस अवसर पर श्रीमती स्नेलता और श्रीमती मधु कुशवाहा जी ने विशेष व्यवस्था की और ग्राम पंचायत के प्रधान श्री बांके लाल जी को भी आमंत्रित किया प्रा० वि० भावलखेडा द्वितीय के प्रधानाध्यापक सजंय त्रिपाठी जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सजंय जी ने बच्चों से कहा कि गुरू का स्थान भगवान से भी ऊँचा होता है इसलिए सबको गुरू का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर सियाराम वर्मा जी ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता भारतीय समाज ने प्राचीन काल से लेकर आज तक जो गुरु शिष्य परम्परा की मिशाल पेश की है वैसी अन्यत्र कहीं भी देखने को नही मिलती उन्होंने कहा इसी स्कूल में हम पढे थे और इसी स्कूल में हम अध्यापक बन कर आये यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर शिक्षा प्रेरक राहुल आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रसोईया व गांव के अन्य लोग उपस्थित रहे।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा