प्रधानाध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण

बिथान(समस्तीपुर) प्रखण्ड संसाधन केन्द्र बिथान के सभा कक्ष में प्रखंडाधिन सभी संकुल समन्वयक, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाढ्यापक, वरीये शिक्षक को खसरा-रूबेला(एम आर) का प्रशिक्षक डॉ परमेश्वरी महतो, डॉ एम एम खान के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । स्वास्थ्य प्रबंधक (मनेजर) विनय कुमार ने बताया कि खसरे को खत्म करने तथा रूबेला पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार हमारा देश कृतसंकल्प है, साथ ही साथ एक राष्ट्र व्यापी अभियान के अंतर्गत खसरा तथा रूबेला के प्रति सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीका कारण अभियान स्कूल एवम आउटरीच सत्रों में आरम्भ किया जाएगा ।
इस अभियान में 9 माह से 15 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा ।
भले ही पहले उन्हें एम आर /एम एम आर का टीका दिया जा चुका हो ।
इस पर शिक्षक महेन्द्र कुमार बोले कि हम सभी शिक्षक 06 वर्ष से उपर का छात्र / छात्रा देंगें, तो इस पर मनेजर विनय कुमार जानकारी दिए कि विद्यालय के अलावे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र में भी हमारा टीका कर्मी, कर्मचारी चिन्हित अस्थल पे जा कर आपलोगों के मदद से अभियान को सफल कारने का प्रयास करेगा।
उपस्थित शिक्षकों से आग्रह किया गया कि टीका लगाने के बाद आधा से एक घंटा शिक्षक के निगरानी में बच्चों को रखें । इसके बाद बी,आर, पी,गुणानंद प्रसाद ने उपस्थित शिक्षक को जानकारी दिए कि सभी 75 प्रतिशत उपस्थिति वाला छात्र/ छत्रा को वर्ग वार सूची के बारे में विस्तार से जानकारी दिए । प्रशिक्षण में उपस्थित A.N.M. रिंकू कुमारी,, संकुल समन्वयक विनोद कुमार राय, रंजीत कुमार, उमाशंकर यादव, दिनेश कुमार,बलविजय कुमार, विश्नाथ कुमार, कृष्णा कुमारी, सुनीता कुमारी,उमेश पासवान,संतोष, ठाकुर,राजेश कुमार, उषा कुमारी, कुमारी शबनम श्री वास्तब, इत्यादि।
बिथान से मुकेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *