चन्दौली- चकिया कोतवाली क्षेत्र के चुप्पेपुर गांव मे बीती रात चोरो ने गांव मे जहां प्रधानमंत्री सोलर योजना के तहत महिलाओ को प्रशिक्षण देकर उन्हे रोजगार देने के लिए सामान मंगाया गया था जिससे महिलाओ को रोजगार मिल सके और सामानो को पंचायत भवन चुप्पेपुर मे रखा था जिसको चोरो ने खिड़की का शीशा तोड़कर हजारो रुपये मूल्य के सोलर के सामान पर हाथ साफ कर दिया सुबह प्रशिक्षण देने आयी महिलाओ ने इसकी जनकारी संस्था के बिजय कुमार दी चोरी की सुचना तुरंत डायल 100 को दी चोरी की सुचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हैं।
रिपोर्ट…. रंधा सिंह चन्दौली