प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम में महिलाओं और किशोरियो ने की अपनी आवाज बुलन्द

वाराणसी- मिर्जामुराद लोक समिति वाराणसी और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में गुरुवार को गाँव की दर्जनों बहादुर बेटियों ने जेण्डर असमानता कन्या भ्रूण हत्या, यौन उत्पीड़न, महिला हिंसा, दहेज़, बाल विवाह आदि के खिलाफ गाजे बाजे के साथ गाँव में जोरदार रैली निकाली। रैली में शामिल लड़कियां “तिलक दहेज़ छोडो जाती पाती तोड़ो”,”भीख नही अधिकार चाहिए जीने का सम्मान चाहिए,” औरत भी जिन्दा इंसान नही भोग की वह सामान, कन्या भ्रूण हत्या बंद करो आदि जोरदार नारे लगाये इस अवसर पर लड़कियों ने बालिका अधिकार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया नाटक के माध्यम से गाँव में हो रहे जुए और शराब को बंद करने की अपील भी किया।
सामाजिक कार्यकर्ता अनीता पटेल सोनी ने कहा कि आज घर में ही लड़कियां सुरक्षित नही है, इसलिए लड़कियों को घरेलु यौन उत्पीड़न व यौन हिंसा के बारे में जागरूक करने की जरुरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनीता और संचालन सोनी ने और धन्यवाद ज्ञापन मधुवाला जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनीता,सोनी,मधुवाला,मंजिता,विद्या,सीमा,साधना,सुनीता,पुजा,सुनील,अमित,श्यामसुन्दर,रेखा,पुनम,बबिता, आदि लोग शामिल रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *