प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से कहा- हम न समस्याओं को पालते हैं और न टालते हैं

दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्‍वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्रचीर से देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जो 70 साल में नहीं हो पाया वह सिर्फ 70 दिन में हो गया। पहले मुस्लिम महिलाओँ को हक नहीं दिया गया। तीन तलाक की तलवार से मुस्लिम बेटियां डरी हुई थी। हमारी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया।पीएम मोदी ने कहा कि हम जम्मू कश्मीर रि-ऑर्गेनाइजेशन की दिशा में आगे बढ़ा। हर सरकार ने इस ओर प्रयास किया, लेकिन इच्छुक परिणाम नहीं मिले। जम्मू कश्मीर, लद्दाख की आशाएं पूरी हो, यह हम सबकी जिम्मेवारी है। इस दिशा में जो भी रुकावटी आई है उसे दूर करने का प्रयास किया है। अनुच्छेद 370, 35ए को सरकार ने हटा दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि 370 जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास में बाधा बन रहा था। जो लोग 370 की वकालत कर रहे हैं उनसे देश पूछ रहा है कि 70 साल तक इतना भारी बहुमत होने के बावजूद इसे परमानेंट क्यों नहीं किया। टेंपररी क्यों बनाए रखा। हमारे संविधान निर्माताओं ने देश, देश के महापुरुषों ने उस कठिन परिस्थिति में भी देश के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेनाएं भारत का गौरव हैं। तीनों सेनाओं में तालमेल को बढ़ाने के लिए , मैं लाल किले से एक बड़े फैसले की घोषणा करना चाहता हूं। भारत में एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होगा। यानी अब तीनों सेनाओं का एक सेनापति बनाया जाएगा। जिसे ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ कहा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *