*27 अप्रैल को सीतापुर मिलिट्री ग्राउंड में होगा मोदी जी का आगमन
सीतापुर – भारत के प्रधानमंत्री आगामी 27 अप्रैल को दोपहर लगभग 12:00 बजे सीतापुर के मिलिट्री के ग्रास फार्म निकट आर एमपी इंटर कॉलेज के सामने आएंगे मोदी जी के स्वागत में और और उन्हें पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए आशीर्वाद देने हेतु लाखों की संख्या में सीतापुर के निवासी पहुंचेंगे यह बात सीतापुर से लोकसभा भाजपा के प्रत्याशी वाह सांसद राजेश वर्मा ने आगामी 27 अप्रैल को मिलिट्री ग्राउंड पर मोदी जी की जनसभा हेतु भूमि पूजन के उपरांत वार्ता के दौरान कही।
श्री वर्मा ने कहा कि आज पूरा देश मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है और अपने प्रिय नेता को सुनने के लिए आतुर हैं जिन के आगमन हेतु आज मैं भूमि पूजन कर रहा हूं ।
उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में अपने क्षेत्रवासियों को सैकड़ों सड़कों की सौगात दिया, लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए लखनऊ भागना पड़ता था। अब इसकी सुविधा सीतापुर में ही उपलब्ध है हमने वर्षों की जनता की मांग पर छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदलकर सौगात तो दिया ही साथ ही साथ सीतापुर रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियों का भी शिलान्यास किया, जिसका लाभ हमारे नागरिकों को जल्द मिलेगा। इसके साथ ही साथ हमारे द्वारा भूषा व पयार से ईंधन बनाने का संयत्र लगाना प्रस्तावित है जो चुनाव आचार संहिता लगने के कारण नहीं लग पाया आचार संहिता समाप्त होते ही उसका भी शिलान्यास होगा ।
इस दौरान अचिन मेहरोत्रा डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह ,नीरज वर्मा झल्लर ,विक्की वर्मा, नरेन्द्र, आशीष मिश्रा, रामकुमार वर्मा ,पूर्व मंत्री रामहेत भारती ,भरत त्रिपाठी, परी छित त्रिपाठी, जितेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो