प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते नजर आरहे हैं, गांव के स्थानीय युवक

बिहार: वैशाली जिले के सहदेई बुज़ुर्ग प्रखण्ड में एक ऐसा गाँव है जिसे युवाओ ने अपने- अपने पाकेट खर्च काटकर, पूर्णरूपेण गाँव को डिजिटल बना दिया है । बिहार का यह फतेहपुर बुज़ुर्ग गाँव संभवतः दूसरा गाँव है जो पूरी तरह से सिसिटीवी कैमरे के निगरानी में है। युबाओ ने कुछ दिन पहले ही पूरे गाँव की सड़क को रौशनी से जगमग किया, फिर बीरा उठाया प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की, और आखिरकार सपना साकार भी होता दिख रहा है । गाँव के युवाओं ने बिना किसी लोभ लालच के गाँव के मुख्य सड़क, मंदिर, पगडंडी सड़क एवं सड़क का वह हर मोड़ जहाँ से रास्ता दूसरी ओर निकलती है , वहाँ विशेष रूप से कैमरा लगाया गया है । जिससे गाँव की सुरक्षा तो होती है ,और खासकर खुले में शौच जाने वाली लोटा पार्टी पर भी खास नजर रखी जा रही है। गाँव मे अभी कुल 25 कैमरे लगाय गए है ।और लगाने की कोशिश की जा रही है। गाँव के वृद्ध लोगो का कहना है कि हमारी गाँव जो लगभग पाँच सौ एकड़ में फैली है, जिसकी सुरक्षा का जिम्मा हमारे गाँव की नौजवानों ने संभाल रखी है । जिसे देखकर हम सब गाँव वाले बहुत खुश है और सुरक्षित भी । प्रखण्ड मुख्यालय से फतेहपुर गाँव की दूरी महज एक किलोमीटर के आसपास है ,जो चकजमाल पंचायत के अंतर्गत आता है।

रिपोर्ट: अमित कुमार, महनार अनुमंडल- वैशाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *