सेवापुरी/वाराणसी- कपसेठी थाना क्षेत्र दादुपुर महीन गांव,महिमापुर, सरावां,अकोढा, साईपुर ,मधुमक्खियां ,कुरू आदि गांवों में थोड़े देर के लिए लग रहा था मानो दिवाली आ गई हो सभी ग्रामीणों ने दिप जलाने के बाद भारत माता की जय जैसे नारे भी लगाए जा रहे थे।
महीन गांव के युवाओं ने सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए दीप जलाया वहीं हाईकोर्ट के अधिवक्ता आशीष कुमार मिश्र ने करोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए परस्पर सहयोग व जरूरत मंद के मदद करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की भव्यता देश की एकता को बयां कर रही थी।
कार्यक्रम में दिवाकर, राहुल, अशोक, रामानंद,पूल्लू आदि लोग उपस्थित रहे।
– आशीष कुमार मिश्र